धमतरी/ 02 जुलाई 2025 राज्य सरकार द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के अंतर्गत निशुल्क स्कूली प्रवेश के द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इच्छुक पालक अब 01 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025 तक अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत निर्धन, वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाता है। जिन बच्चों की आयु 3 वर्ष से 6 वर्ष के बीच है और जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
📌 महत्वपूर्ण बिंदु:
- आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा।
- [आवेदन लिंक] विभागीय वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि तक आवेदन की भीड़ को देखते हुए पालकों से समय रहते आवेदन करने की अपील की गई है।