धमतरी/ जिले में आगामी त्योहारों – जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन – को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सूजय सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासन ने आयोजकों, डीजे संचालकों, कोटवारों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें आयोजित कीं। इन बैठकों में ध्वनि नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, विद्युत सुरक्षा, सोशल मीडिया निगरानी, एवं अनुमति प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभी आयोजकों को तय समय सीमा और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा कोटवारों को भी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए सतर्क रहने को कहा गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सभी त्योहार शांति व भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 पर संपर्क करें।