आज की आर्थिक बचत, कल की सुरक्षा” थीम पर बच्चों को बांटे गए गुल्लक
धमतरी | शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाठा में शुक्रवार को एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने, शारीरिक-मानसिक और सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय, शिक्षक और पालक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से की गई।
बैठक में बच्चों की उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति, पढ़ाई की दिनचर्या, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कैरियर निर्माण, आवश्यक प्रमाण पत्र, न्योता भोजन योजना और बस्तारहित शनिवार गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर जिला शिक्षाधिकारी देवेश सूर्यवंशी ने उपस्थित पालकों को बच्चों की शिक्षा और संस्कार को लेकर सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “पालक और शिक्षक मिलकर अगर जिम्मेदारी लें तो न केवल पढ़ाई बेहतर होगी, बल्कि बच्चे संस्कारवान भी बनेंगे। साथ ही उन्होंने “आज की आर्थिक बचत, कल की सुरक्षा” थीम पर बच्चों को आर्थिक रूप से समझदार बनाने हेतु गुल्लक वितरण भी किया और पालकों से अपील की कि बच्चों में बचत की आदत अभी से डालें।
पालकों ने भी अपने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए संकल्प लिया और विद्यालय के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देने की बात कही। अब तक पालक, ग्रामवासियों और प्रबंधन समिति के सहयोग से स्कूल में स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, स्कूल छत की मरम्मत, अहाते का जीर्णोद्धार, प्रिंटरिच निर्माण और मैदान समतलीकरण जैसे कई कार्य संपन्न हो चुके हैं। बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि अब तक स्कूल के 19 बच्चों का चयन नवोदय, जवाहर उत्कर्ष और एकलव्य विद्यालयों में हुआ है। इसके अलावा 68 बार न्योता भोजन का आयोजन भी किया जा चुका है। जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल के इन नवाचारों और सामुदायिक सहयोग की खुलकर प्रशंसा की और इसे अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण, पालकगण और शिक्षक स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।