अगर आप मिड-साइज SUV लेने का सोच रहे हैं, तो Volkswagen Taigun एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है. यह Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara जैसी पॉपुलर SUVs को कड़ी टक्कर देती है. इस समय अगस्त में इस पर 2 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कितना मिल रहा डिस्काउंट ऑफर?
- Volkswagen Taigun पर इंडिपेंडेंस डे (15 August) के मौके पर खास ऑफर दिए जा रहे हैं. Taigun GT Line 1.0L TSI MT पर 1 लाख रुपये तक और Taigun GT Plus Sport 1.5L TSI DSG पर 2.10 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. अगर आपके पास पुरानी गाड़ी का स्क्रैपेज सर्टिफिकेट है, तो 20,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.80 लाख रुपये से 21.10 लाख रुपये के बीच है.
कैसे हैं फीचर्स?
- Taigun में प्रीमियम इंटीरियर और कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं. इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट सीट्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
- Volkswagen Taigun को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह भारत की सबसे सुरक्षित SUVs में गिनी जाती है. इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो हेडलैंप्स जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Taigun दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में आती है. पहला 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ मिलता है. दूसरा 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक के साथ आता है. माइलेज की बात करें तो 1.0-लीटर मैनुअल 19.87–20.08 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमैटिक 17.88–18.41 kmpl, 1.5-लीटर मैनुअल 18.61 kmpl और 1.5-लीटर DSG ऑटोमैटिक 19.01 kmpl तक का माइलेज देती है.