धमतरी/ 18 अगस्त को क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी में निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 10 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार पटौंदा (शिशु रोग विशेषज्ञ) ने इन 10 टीबी मरीजों को गोद लिया और स्वयं अपने हाथों पोषण किट वितरित किया। कार्यक्रम में डॉ. श्याम सुंदर वासवानी (छाती रोग विशेषज्ञ) की भी उपस्थिति रही।
इस आयोजन का उद्देश्य उपचाररत टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करना था। कार्यक्रम में डॉ. राहुल रॉय (डीपीसी, लेप्रा सोसाइटी, ग्लोबल फंड), मिनी थॉमस (नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट), रूपेन्द्र कुमार, गोमती रजक (फील्ड ऑफिसर, PPSA) तथा तिलेश्वरं साहू भी उपस्थित रहे। लाभार्थियों को दाल, अनाज और प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री दी गई। सभी लाभार्थियों का विवरण निक्षय पोर्टल में दर्ज किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य टीम द्वारा दवा सेवन की नियमितता, पोषण के महत्व और सतत निगरानी के विषय में जानकारी दी गई। लाभार्थियों ने क्रिश्चियन हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।