सरकारी बैंक की नौकरी हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही है. स्थायी नौकरी, आकर्षक सैलरी और प्रमोशन के अच्छे मौके इसे करियर के लिहाज से बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो इस समय आपके पास सुनहरा मौका है. आईबीपीएस, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंकों में 17,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है.
सबसे ज्यादा पद इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के लिए निकाले हैं. देशभर के बैंकों में क्लर्क पदों के लिए 10,277 रिक्तियों की घोषणा की गई है. इसके लिए आवेदन 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और 21 अगस्त 2025 तक जारी रहेंगे. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और चयन प्रीलिम्स व मेन्स परीक्षा के जरिए होगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी क्लर्क पद के लिए 6,589 वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए आवेदन 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और 26 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं. इसमें किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच हो.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के बरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद जिलों में बीसी सुपरवाइजर के पद के लिए भर्ती निकाली है. इस पद पर युवा उम्मीदवारों के साथ रिटायर्ड बैंक कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025 तय की गई है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सेल्स, ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स और मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स के 417 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसमें आवेदन 26 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं और इसके लिए उम्मीदवार के पास सेल्स में अनुभव के साथ संबंधित क्षेत्र की डिग्री होनी चाहिए.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वेल्थ मैनेजर के 250 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार के पास एमबीए, एमएमएस, पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम, पीजीपीएम या पीजीडीएम में दो साल का रेग्युलर कोर्स होना चाहिए. इसके लिए आवेदन 25 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं और संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.