धमतरी/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के द्वारा लगातार धर्म रक्षा, समाज सेवा एवं गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। लगातार बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ सेवा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करते हैं वर्तमान समय में बिरेंझर चौकी क्षेत्र के अंदर ग्राम मुरा दरबा के गौ तस्कर को अपनी गाड़ी से 6 गौ वंश को तस्करी करते पकड़ा जिसे पुलिस थाने में दिनभर की मेहनत कर F I R दर्ज करवा और गौ वंश को स्वास्थ्य निरीक्षण करवाकर सुरक्षित गौ शाला भेजा। बजरंग दल के गौ सेवक दिनरात संघर्ष कर गौ तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे है जिसमें सफलता भी मिल रहे है जिससे गौ रक्षकों का मनोबल बढ़ रहा है। और अपनी सेवा को और मजबूत करने का प्रयास गौ रक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने सभी गौ रक्षकों को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि गौ तस्करी की घटना जिले में निरंतर बढ़ रही है जिस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है और इसके लिए बजरंग दल के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन आभास होता है की कार्रवाई अभी काफी नहीं है जल्दी इसके लिए एक बड़ी तैयारी कर गौ तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
गौ तस्करों को पकड़ने में जिला सह गौ रक्षा प्रमुख नमन जैन , प्रखंड मंत्री मिथलेश साहू , प्रखंड संयोजक कुंज बिहारी साहू के साथ कुरूद प्रखंड के अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा