धमतरी/ जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर थाना मगरलोड द्वारा बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने हेतु एक सराहनीय जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ग्राम रकाडीह मधुवन में आयोजित स्काउट गाइड कैंप में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात नियमों तथा पॉक्सो एक्ट की व्यवहारिक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया से होने वाली साइबर ठगी से बचाव, नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और बच्चों के अधिकारों व संरक्षण की जानकारी सरल व प्रेरक तरीके से दी गई। थाना प्रभारी ने छात्रों से समाज और परिवार में जागरूकता फैलाने की अपील भी की।
धमतरी पुलिस का यह प्रयास बच्चों में सुरक्षा, सजगता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ, स्काउट गाइड प्रभारी एवं शिक्षकगण की उपस्थिति ने इसे और प्रभावी बनाया।