पहली जीत के बाद बदलेगी हैदराबाद की प्लेइंग 11? ईशान किशन को लेकर क्या है अपडेट…

Share

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था. इस तरह पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जीत के साथ सीजन की शुरूआत की. वहीं, आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम होगी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (Ishan Kishan) होंगे?

ईशान किशन की चोट पर क्या अपडेट है?

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन चोटिल हो गए थे. इस चोट के बाद ईशान किशन को मैदान से बाहर जाना पड़ा था. साथ ही इसके बाद फील्डिंग के लिए वापस नहीं लौटे. लिहाजा, ईशान किशन की चोट पर संशय बरकरार है. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि ईशान किशन जल्द से जल्द फिट हो जाएंगे. बहरहाल, अब तक ईशान किशन की चोट पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

 

 

क्या सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है?

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद बिना बदलाव के मैदान पर उतरेगी? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी. अगर ऐसा हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद बिना बदलाव के मैदान पर उतरेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन क्या होती है?

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह.

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प-

राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, अभिनव मनोहर/एडम ज़म्पा, सचिन बेबी और अथर्व तायदे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और अवेश खान.

इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प-

मिशेल मार्श/एम. सिद्दार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर और आकाश सिंह.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में