दुर्ग/ छत्तीसगढ़ | जिले में अलग-अलग स्थानों पर शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। दोनों घटनाएं पिछले दो दिनों के भीतर हुई हैं, जिससे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
🔹 पहली घटना: सिरसा चौकी क्षेत्र
पहली घटना सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसा की है, जहां समोदा निवासी साहिल देशमुख अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक का शव बरामद किया। साहिल की मौत से उसके परिवार और गांव में मातम छा गया।
🔹 दूसरी घटना: मोहारा एनीकेट
दूसरी घटना में प्रशांत सोनी (उम्र 35 वर्ष) की मौत मोहारा एनीकेट में डूबने से हो गई। घटना के बाद से परिजनों में गहरा शोक है। SDRF टीम ने यहां भी रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
प्रशासन और पुलिस की अपील: नदी में नहाने से करें परहेज
बारिश के मौसम में शिवनाथ नदी में तेज बहाव और गहराई के चलते इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी में नहाने से परहेज करें, विशेषकर ऐसे स्थानों पर जहां गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होता।
नदी में सावधानी जरूरी
इन हादसों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मौज-मस्ती के इरादे से नदी में नहाना कितना घातक साबित हो सकता है। प्रशासन और पुलिस द्वारा चेतावनी के बावजूद इस तरह की घटनाएं होना चिंता का विषय है।
दुर्ग पुलिस और SDRF ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नदियों व जलाशयों के पास सतर्कता बरतें और इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधानीपूर्वक निर्णय लें।