धमतरी/ जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन और स्टंटबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने एसपी धमतरी के निर्देश पर थाना भखारा पुलिस ने 8 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया।
बिना नंबर की स्टंट बाइक जब्त, तेज आवाज से आमजन हो रहे थे परेशान
थाना भखारा के सामने रायपुर-धमतरी मुख्य मार्ग पर एक नाबालिग युवक द्वारा बिना नंबर प्लेट की तेज ध्वनि वाली मोटरसाइकिल (बजाज NS-160, BS-3) से स्टंटबाजी की जा रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया और पंचनामा तैयार किया।
नाबालिग पर नहीं, अभिभावक पर हुई वैधानिक कार्यवाही
चूंकि वाहन चालक विधि से संघर्षरत बालक था, इसलिए उसका नाम उजागर नहीं किया गया। लेकिन, उसके अभिभावक द्वारा उसे वाहन सौंपना, वह भी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस के, मोटर व्हीकल एक्ट के कई प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया।
इन धाराओं में हुई कार्यवाही:
-
धारा 3/181 – बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना
-
धारा 4/181 – उम्र-सीमा के उल्लंघन में वाहन संचालन
-
धारा 5/181 – अवैध रूप से वाहन सौंपना
-
धारा 131/1, 131/177 – तेज ध्वनि व स्टंट से जनसुरक्षा को खतरा
-
धारा 50(2)/177, 196 – बिना पंजीयन वाहन संचालन
इन धाराओं के तहत अभिभावक पर वैधानिक कार्यवाही कर मामला कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा हजारों रुपये का चालान भी काटा गया।
धमतरी पुलिस की जनता से अपील
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों, विशेषकर अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि उनके जीवन के लिए भी अत्यंत खतरनाक हो सकता है।