धमतरी/ आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 गोकुलपुर में 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत सुपोषण चौपाल एवं ECCE Day का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में माताओं को बताया गया कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम होता है, जो उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
सुपोषण चौपाल के अंतर्गत बच्चे नोमेस कुमार साहू का अन्नप्राशन कराया गया। 6 माह बाद बच्चों को दाल-चावल, उबला आलू, खिचड़ी, दलिया, पीला पपीता, केला, हरी सब्जी, अंडा, दूध और खाने का तेल देने की सलाह दी गई। साथ ही कुरकुरे, बिस्किट, टॉफी, चॉकलेट, मैगी आदि से बचने की हिदायत दी गई।
कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी बच्चों के माता-पिता को बुलाकर बच्चों की गतिविधियां सिखाई गईं। उन्हें शारीरिक, मानसिक, रचनात्मक एवं अन्य विकास संबंधी जानकारी दी गई।
इस मौके पर निगम महिला बाल विकास सभापति विभा चंद्राकर, वार्ड पार्षद गजेंद्र कंवर, परियोजना अधिकारी उषा किरण चंद्राकर, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से कंचन मैडम, पूर्व पार्षद शारदा महेश साहू, कार्यकर्ता किरण साहू, सहायिका रोशनी साहू, बच्चों के पालक उर्वशी साहू, डाली तिवारी, जमुना यादव, लोकेश्वरी साहू, आरती साहू, राधिका साहू, बबीता, हेमा, यामिनी, राजेश्वरी, बुधन बाई, फागेश्वरी व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।