विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ ज़ोन-13 द्वारा आयोजित “मेघ मल्हार पार्ट-2” को मिली सफलता…

Share

रायपुर/ छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ ज़ोन-13 द्वारा आयोजित *मेघ मल्हार पार्ट-2* कार्यक्रम संस्कृति, उत्सव और पारंपरिक मूल्यों से सजे एक भव्य आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ब्राह्मण समाज की विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर, सभ्यता एवं रीति-रिवाजों का संरक्षण, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी जड़ों से जुड़ी रहें और हमारे समृद्ध परंपरागत मूल्यों को आगे बढ़ा सकें।

 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपाली शर्मा के नेतृत्व में प्रेमा शर्मा, उषा पूजारी, पूर्णिमा शर्मा, नीला दाधीच, ममता शर्मा, ममता बजरंग, नीलम दिक्षित, पूनम शर्मा, प्रीति शर्मा, श्वेता शर्मा, सरोज शर्मा, पिंकी शर्मा, लीना चौबे, सुधा चौबे, सहित पूरी टीम ने समर्पित भाव से कार्य कर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

साथ ही, प्रदेश प्रभारी सोनाली शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायक मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। साथ ही साथ श्री गौड ब्राह्मण समाज संस्था महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिमा पुजारी, ईलू जोशी, सुमन ओझा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विप्र फाउंडेशन द्वारा समस्त संरक्षक एवं मार्गदर्शकों को विप्र दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया, जो परंपरागत श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक रहा रायपुर एवं अन्य स्थानों से पहुंचे सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया। सभी का समर्पण एवं परिश्रम ही इस आयोजन को सफल बनाने का आधार बना।

 

 

कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पारंपरिक नृत्य, गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल को जीवंत कर दिया। उनकी प्रस्तुतियाँ न केवल मनोरंजन का माध्यम रहीं, बल्कि यह भी दर्शाया कि हमारी संस्कृति और परंपराएँ आज भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं था, बल्कि यह एक सामाजिक संदेश भी था कि हमारी परंपराओं का संरक्षण ही हमारी सांस्कृतिक पहचान की नींव है, और इसे अगली पीढ़ियों तक पहुँचना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के समापन पर यह भावना प्रकट की गई कि “सावन की बूंदों संग बंधी परंपराओं की डोर, संस्कृति की खुशबू फैले चहुँओर। नव आशाओं का संचार करें, मेघ मल्हार से हम संस्कारों को फिर से संवारें।”

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ परिवार ने सभी सहयोगियों, सहभागियों एवं मेहमानों का पुनः “मेघ मल्हार पार्ट-2” की अपार सफलता के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में