धमतरी/ जिले में गौवंश तस्करी के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए चौकी बिरेझर पुलिस ने एसपी धमतरी के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने ग्राम मुरा और गणेशपुर रोड के बीच दबिश देकर तीन आरोपियों को गौवंश तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
छह बछड़े बरामद, वाहन भी जब्त
आरोपी पिकअप वाहन क्रमांक CG-04 PC-6429 में 6 नग बछड़ों को बिना चारा-पानी और क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही वाहन सहित कुल 4.25 लाख रुपये का माल जब्त किया, जिसमें मवेशियों की अनुमानित कीमत ₹1,25,000 और वाहन की कीमत ₹3,00,000 शामिल है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
-
जीवन साहू पिता नंदलाल साहू, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मुरा, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद
-
द्रोण साहू पिता नरेंद्र साहू, उम्र 19 वर्ष, ग्राम बरबसपुर, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग
-
मयंक खुटेल पिता मोहन खुटेल, उम्र 19 वर्ष, ग्राम बरबसपुर, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग
इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध:
आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(डी) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वाहन होगा राजसात, आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
पुलिस द्वारा जब्त वाहन को राजसात की प्रक्रिया में लिया गया है। धमतरी पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि गौवंश तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।
पुलिस की आमजन से अपील
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी गौवंश की अवैध तस्करी या पशुओं के साथ क्रूरता की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें।