धमतरी/ छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत भखारा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम इर्रा में दबिश देकर पुलिस ने एक आरोपी से बिक्री हेतु रखी गई 48 पौवा (8.640 लीटर) देशी प्लेन शराब जब्त की है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई त्वरित कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भखारा थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम इर्रा निवासी विश्वनाथ साहू नामक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बेचने का कार्य कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना भखारा की पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के घर की तलाशी ली।
48 पौवा देशी शराब जब्त, 4,800 रुपये की कीमत
तलाशी के दौरान एक सफेद थैला और प्लास्टिक की बोरी में रखी कुल 48 नग देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 मि.ली.), जिसकी बाजार कीमत करीब ₹4,800/- आँकी गई, बरामद की गई। आरोपी विश्वनाथ साहू (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम इर्रा के खिलाफ अपराध क्रमांक 84/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जनता से पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब या अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।