अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और तकनीकी पृष्ठभूमि रखते हैं, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है. एएआई ने जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2025 तय की गई है.
कुल 976 पदों पर भर्तियां होनी हैं और इनमें से अधिकतर पद उन युवाओं के लिए हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. एएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती गेट (GATE) स्कोर के आधार पर की जाएगी.
पात्रता मानदंड
जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों का गेट स्कोर होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा की बात करें तो, 27 सितंबर 2025 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी.
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.
- ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.
- दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी.