धमतरी/ 28 अगस्त श्रमिकों से पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन में तय सीमा से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। श्रमायुक्त सह श्रम सचिव के निर्देश पर उन चॉइस सेंटर (CSC) संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो निर्धारित शुल्क — पंजीयन के लिए ₹30 और आवेदन के लिए ₹20 — से अधिक वसूली करते पाए जाएंगे।
कुछ संचालकों द्वारा 1000 से 1500 रुपये तक वसूलने की शिकायतें सामने आई हैं। जिला प्रशासन और श्रम विभाग ने ऐसे मामलों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही श्रमिकों को जागरूक करने के लिए “श्रमेव जयते” मोबाइल एप के प्रचार-प्रसार का निर्देश भी दिया गया है।