सियोल/ रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए कोरियाई निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन और मजबूत कनेक्टिविटी के बल पर छत्तीसगढ़ अब वैश्विक निवेशकों के लिए आदर्श निवेश गंतव्य बन चुका है।
“कोरियाई निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ अवसरों का नया द्वार” – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री ने कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) और अन्य प्रमुख निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा:
“एलजी, सैमसंग, हुंडई जैसे कोरियाई ब्रांड भारतीय घरों का हिस्सा बन चुके हैं। अब समय है कि कोरियाई निवेशक छत्तीसगढ़ की ओर कदम बढ़ाएं, जहां जल, ऊर्जा, खनिज और बेहतर लॉजिस्टिक्स की भरपूर सुविधा है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सिंगल-विंडो क्लियरेंस, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और उद्योग-अनुकूल नीतियों के तहत निवेशकों को हर संभव सहयोग देगी।
इन क्षेत्रों में निवेश को आमंत्रण
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से निम्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित किया:
-
स्टील एवं खनिज आधारित उद्योग
-
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग
-
फूड प्रोसेसिंग
-
आईटी एवं स्टार्टअप्स
-
हरित ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा
-
अनुसंधान व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण
भारत के राजदूत से मुलाकात
मुख्यमंत्री साय ने सियोल स्थित भारतीय राजदूत अमित कुमार से भी मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में निवेश अवसरों, द्विपक्षीय साझेदारियों और सांस्कृतिक व तकनीकी सहयोग पर विस्तार से चर्चा की।
विकास के साथ सामाजिक सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल केवल उद्योगों तक सीमित नहीं है, बल्कि:
-
युवाओं को रोजगार,
-
महिलाओं को स्वावलंबन,
-
और किसानों को बेहतर उपज मूल्य
प्रदान करना भी राज्य की प्राथमिकता है।
निवेशकों से सीधा आग्रह
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन के अंत में कहा:
“छत्तीसगढ़ को अपना अगला औद्योगिक निवेश स्थल बनाएं। हम आपको साझी समृद्धि और दीर्घकालिक सहयोग की गारंटी देते हैं।”
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित थे।