धमतरी/ शिक्षक दिवस 5 सितंबर को आयोजित होने वाले राजभवन कार्यक्रम में धमतरी जिले की दो महिला शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा जारी सूची में प्रीति शांडिल्य (प्राथमिक शाला कोलियारी, धमतरी) और किरण साहू (प्राथमिक शाला खैरा, कुरूद) का नाम शामिल किया गया है।
यह सम्मान उन्हें राज्यपाल और मुख्यमंत्री के करकमलों से प्रदान किया जाएगा।
किरण साहू – शिक्षा में नवाचार और सामाजिक पहल की मिसाल
प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला खैरा
-
सेवा की शुरुआत: 2006, बलौदा बाजार से
-
धमतरी आगमन: 2008 में शाला चर्रा, फिर जून 2023 में खैरा
-
प्रमुख उपलब्धियाँ:
-
मॉडल स्कूल का निर्माण
-
स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को जोड़ना
-
नवोदय व एकलव्य जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना
-
जनसहयोग से 5 लाख रुपये की लागत से स्कूल में निर्माण कार्य
-
स्मार्ट टीवी व कंप्यूटर सेट की व्यवस्था
-
निजी स्कूलों से 13 बच्चों का स्थानांतरण उनकी शाला में
-
किरण साहू के कार्यों ने शिक्षा में नवाचार और जनभागीदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रीति शांडिल्य – शिक्षा, दिव्यांग सेवा और समाजसेवा में अग्रणी
शिक्षिका, नवीन प्राथमिक शाला कोलियारी
-
सेवा की शुरुआत: 2008, कोलियारी से ही
-
प्रमुख कार्य:
-
स्कूल अधोसंरचना का विकास
-
कंप्यूटर सेट व स्मार्ट टीवी की व्यवस्था
-
दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्रेल लिपि पुस्तकें स्वयं के खर्च पर 20 स्कूलों में वितरित
-
7 पुस्तकें प्रकाशित
-
20 बार रक्तदान, रक्तदान अभियान में सक्रिय भागीदारी
-
स्वयं के खर्च से बच्चों को जूता, मोजा, पाठ्य सामग्री व प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करना
-
स्मार्ट क्लास आरंभ करने की दिशा में प्रयासरत
-
प्रीति शांडिल्य की पहचान केवल शिक्षिका के रूप में नहीं, बल्कि एक समाजसेवी के रूप में भी स्थापित हुई है।
महिला शिक्षकों के लिए बनेगी प्रेरणा
इन दोनों महिला शिक्षकों की उपलब्धियाँ न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने वाली हैं, बल्कि अन्य शिक्षकों, विशेषकर महिला शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेंगी। उनका चयन यह सिद्ध करता है कि लगन, नवाचार और समाज के प्रति समर्पण से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।