धमतरी/ जिले में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए धमतरी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। रिसाईपारा कोड़ूमल धर्मशाला के पास दबिश देकर हेरोइन (चिट्टा) बेचते हुए 3 युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से बरामद:
-
13.06 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग ₹63,000/-)
-
₹11,040/- नगद
-
तीन मोबाइल फोन (₹24,000/-)
-
इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, सिल्वर पन्नी, फोन पे QR कोड, नकद और अन्य सामग्री
कुल जप्त संपत्ति: ₹98,340/-
गिरफ्तार आरोपी:
-
मुकेश कुमार – मोरिद वार्ड, डिपोपारा, चर्च के सामने
-
मुज्जमिल उर्फ मज्जु खान – रिसाईपारा, कोड़ूमल धर्मशाला के पास
-
सैय्यद नसीम खान – अधारी नवागांव
तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
लगातार हो रही कार्यवाहियाँ:
धमतरी पुलिस द्वारा जिलेभर में नशा तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल की बड़ी कार्रवाइयाँ:
-
भखारा थाना: 3.304 किग्रा गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
-
कुरूद थाना: नशीली टैबलेट (40 नग) के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
-
रूद्री थाना: 1.158 किग्रा गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
-
भखारा थाना: 3 किग्रा गांजा के साथ एक और गिरफ्तारी
धमतरी पुलिस का संदेश:
“नशे के सौदागरों के लिए कोई जगह नहीं। जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। आम जनता से अपील है कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस को तुरंत दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”