बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मुख्यालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्राम तुरनाम के जंगल में युवक और युवती के शव पेड़ पर लटके हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बीजापुर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। शवों से दुर्गंध आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना कुछ दिन पहले की हो सकती है।
पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसमें एक वीडियो क्लिप मौजूद है। पुलिस इस वीडियो को महत्वपूर्ण साक्ष्य मानते हुए जांच में शामिल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग युवती जंगला क्षेत्र की निवासी थी, जबकि युवक की पहचान शंकर मंडावी, निवासी तुरंग्गुर (थाना कोंडागांव, बस्तर) के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें मोबाइल वीडियो, कॉल डिटेल्स, और पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच शामिल है।