धमतरी/ 26 अगस्त जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत कुरूद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अटल आवास, कुरूद क्षेत्र में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री कर रहे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से नशीली टैबलेट, वाहन, मोबाइल फोन और नगदी सहित कुल 31,612 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक टीवीएस जुपिटर (CG 05 AB 3902) में सवार होकर अटल आवास के पास Nitrazepam टैबलेट बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी और औषधि निरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी:
-
हिमांशु गौतम, उम्र 19 वर्ष, निवासी जे.डी. कॉलोनी, कुरूद
-
हसीमुद्दीन, उम्र 24 वर्ष, निवासी कारगिल चौक, कुरूद
जप्त सामग्री का विवरण:
➤ हिमांशु गौतम से:
-
Nitrazepam Tablets IP – 30 नग (मूल्य: ₹234)
-
बिक्री की रकम – ₹200
-
Samsung मोबाइल – ₹3,000
-
Motorola मोबाइल – ₹8,000
-
कुल जब्ती – ₹11,434
➤ हसीमुद्दीन से:
-
Nitrazepam Tablets IP – 10 नग (मूल्य: ₹78)
-
बिक्री की रकम – ₹100
-
TVS Jupiter वाहन – ₹20,000
-
कुल जब्ती – ₹20,178
कुल जब्त संपत्ति – ₹31,612
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21(ए) नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
औषधि निरीक्षक ने मौके पर दवाइयों का भौतिक सत्यापन किया। आरोपियों के पास दवा बेचने या रखने का कोई वैध लाइसेंस या डॉक्युमेंट नहीं पाया गया।
धमतरी पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त रुख
धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशीली दवाइयों, ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का संदेश:
“नशे के सौदागरों के लिए जिले में कोई जगह नहीं। युवा वर्ग को बचाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई जारी रहेगी।”
यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, समाज को नशे से मुक्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।