धमतरी/ (छत्तीसगढ़) करेलीबाड़ी: ग्राम हसदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ 67 वर्षीय व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के संदेह में 30 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। धमतरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम हसदा निवासी ललेश बंजारे ने चौकी करेलीबाड़ी पहुंचकर अपनी बहन पुष्पा मारकंडे की हत्या की सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की।
आरोपी की पहचान:
हत्या के आरोप में उसी गांव के निवासी जगन्नाथ जांगड़े (उम्र 67 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन उसे शक था कि पुष्पा का किसी और से भी रिश्ता है। इसी शक और क्रोध में आकर उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
कानूनी कार्यवाही:
आरोपी के खिलाफ चौकी करेलीबाड़ी में धारा 103, 115(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की तत्परता:
इस गंभीर अपराध में करेलीबाड़ी चौकी प्रभारी और उनकी टीम की तत्परता से न सिर्फ त्वरित कार्रवाई हुई, बल्कि आरोपी को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया। मामले का तत्काल खुलासा कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाई गई है।