सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में पालकों की भूमिका को बताया आवश्यक
धमतरी/ 08 अगस्त कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज जिले के 168 शासकीय विद्यालयों में एक साथ पालक-शिक्षक मेगा बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। इस अभूतपूर्व पहल का उद्देश्य पालकों की भागीदारी बढ़ाकर बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक और सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना रहा।
उन्होंने कहा कि पालक-शिक्षक बैठकें बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को समझने और उनके संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने का एक प्रभावी माध्यम हैं। श्रीवास्तव ने पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को न केवल पढ़ाई बल्कि खेल, कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करें।
विशेष रूप से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय उनके भविष्य की नींव तैयार करने का है, अतः वे गंभीरता और एकाग्रता से पढ़ाई करें। उन्होंने महापुरुषों की जीवनी पर आधारित पुस्तकें पढ़ने की प्रेरणा दी ताकि छात्रों में संघर्ष और सफलता की भावना विकसित हो सके।
विशेष घोषणाएं और सुझाव:
👉 सीईओ श्रीवास्तव ने विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए पुस्तक दान की घोषणा की।
👉 समाज से भी पुस्तकें दान करने की अपील की।
👉 “न्यौता भोज” जैसे सामूहिक आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
👉 शिक्षकों से सप्ताह में एक दिन स्वच्छता, किचन गार्डन और समूह गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
👉 शासकीय कार्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण कराने का सुझाव भी दिया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पालकों को अपने बच्चों को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग देने की अपील की। बैठक में पालकों और शिक्षकों से विद्यालय के विकास हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए गए।