धमतरी/ (मैनपुर) जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबकी बार इन जानवरों का शिकार बनी है मैनपुर गांव की 9 साल की बच्ची आन्या नेताम, जो सोमवार दोपहर अपने घर के आंगन में खेल रही थी। अचानक 4-5 आवारा कुत्ते वहां आ धमके और बच्ची को घेरकर उस पर हमला कर दिया।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कुत्तों ने मासूम के शरीर को कई जगह से नोच डाला था। आनन-फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने करीब 25 टांके लगाए। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन परिवार और गांववाले सदमे में हैं।
गांव में दहशत, जिम्मेदार कौन?
घटना के बाद से मैनपुर में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक मासूम ऐसे ही कुत्तों का शिकार बनते रहेंगे? न तो पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई हो रही है, न ही आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर कोई रोक लगाई जा रही है।