जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया. इस मौके पर जन सुराज पार्टी से जुड़े अन्य नेता भी मौजूद रहे.
प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल एक तरह से भाई ही हैं. 2020 में कोविड में लोग परेशान थे तो उस समय मंगल पांडेय ने दिलीप जायसवाल की मदद से दिल्ली के द्वारका में 86 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था.
‘डॉक्टर-वेंडर से पैसा लेते हैं मंगल पांडेय’
प्रशांत किशोर ने इस पैसे को लेकर कहा कि 2020 के मंगल पांडेय के एफिडेविट में कोई घोषणा नहीं है कि उन्होंने लोन लिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय डॉक्टर-वेंडर से पैसा तो लेते ही हैं, मंगल पांडेय अब अपने दल के नेता दिलीप जायसवाल से भी घूस लेने लगे हैं. मंगल पांडेय हेल्थ मिनिस्टर हैं और दिलीप जायसवाल मेडिकल कॉलेज चलाते हैं. पैसा लेते ही मंगल पांडेय ने दिलीप जायसवाल के कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी बना दिया.