धर्मांतरण का सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का नाम एक फिर चर्चाओं मे हैं. कर्नाटक की रहने वाली महिला ने छांगुर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. महिला गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मुलाकात कर आपबीती सुनाई है. महिला ने उत्तर प्रदेश पुलिस और सहारनपुर एवं कैराना सांसद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला के मुताबिक वह बेंगलुरु कर्नाटक में ब्यूटी पार्लर की दुकान चलती थी. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. साल 2019 में सोशल मीडिया के जरिए वह राजू राठौड़ नाम के व्यक्ति से मिली. महिला के मुताबिक राजू राठौड़ का असली नाम वसीम है. उसने शादी का झांसा देकर उसको सऊदी अरब बुला लिया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद छांगुर बाबा की वीडियो कॉल पर बात करवाई और धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बनाया.
महिला के मुताबिक सऊदी अरब में बदर अख्तर सिद्दीकी आकर उससे मिला. उसने कहा कि वह किसी अमीर शेख से उसका निकाह करवा देंगे. महिला के मुताबिक, वह जैसे तैसे सऊदी अरब से भारत आ गई. महिला ने यह भी बताया कि भारत आने के बाद उसको लगातार धमकी मिल रही थी.
सहारनपुर और कैराना सांसद ने नहीं की मदद- महिला
महिला ने बताया कि, वसीम के माता-पिता ने उस को सहारनपुर बुला लिया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. जब उसने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया तो उसके साथ गैंगरेप कराया गया. महिला के मुताबिक वह सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद और कैराना की संसद इकरा हसन से मिली थी लेकिन दोनों ने उसकी मदद नहीं की.
महिला ने अब विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि या तो सहारनपुर पुलिस महिला की मदद करें, नहीं तो वह सहारनपुर जाकर ईंट से ईंट बजा देंगे.