DMT “दु पैइडिल नशा ल भगाए बर” साइकिल रै को महापौर ने दिखाई हरी झंडी…

Share

युवाओं में जोश, समाज में संदेश – धमतरी में साइकिल रैली से नशा मुक्ति का आह्वान

गंगरेल तक गूंजा नारा ‘नशा छोड़ो, जीवन संवारो

धमतरी/ जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत आज प्रातः 7 बजे पुलिस लाइन रुद्री चौक से लेकर गंगरेल तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जिले में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

महापौर रामू रोहरा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी साइकिल चलाकर रैली में सक्रिय भागीदारी निभाई। महापौर श्री रोहरा ने साइकिल चलाते हुए युवाओं को हुए संदेश दिया कि स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हमारा युवा वर्ग नशे से दूर रहे। साइकिल चलाना न केवल एक स्वास्थ्यवर्धक गतिविधि है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। हमें मिलकर नशे के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी। उन्होंने नागरिकों से शहर और जिले को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की।

इस रैली में वनमंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, जनपद अध्यक्ष धमतरी अंगिरा ध्रुव, अनिता यादव जनपद सदस्य, उमेश साहू, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी तथा नशा मुक्ति का संदेश लेकर अब तक 5200 किमी साइकिल यात्रा कर चुके तुलसीराम साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक, पत्रकार शामिल हुए। गंतव्य स्थल गंगरेल रेस्ट हाउस परिसर में रैली का समापन हुआ, जहां नशा उन्मूलन विषय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने युवाओं से अपील की कि वे क्षणिक आनंद के लिए अपने भविष्य से समझौता न करें। उन्होंने कहा, देश की तरक्की में युवाओं की सकारात्मक भूमिका बेहद अहम है, लेकिन नशा उन्हें इस राह से भटका रहा है। सभी युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर समाज में रचनात्मक भूमिका निभाएं।

कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि, पढ़ाई के साथ-साथ खेल, संगीत, कला जैसे सकारात्मक कार्यों को अपनाएं ताकि जीवन में ऊर्जा और उद्देश्य बना रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान का वास्तविक उद्देश्य तभी साकार होगा जब प्रत्येक प्रतिभागी स्वयं नशे से दूर रहेगा और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएगा।

इस अवसर पर तुलसीराम साहू ने भी अपने साइकिल यात्रा के अनुभव साझा किए और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, कि नशा जीवन की दिशा को भटका देता है, जबकि सच्ची ऊर्जा खेल, सेवा और संकल्प में है।
‘नशा मुक्त समाज’ की शपथ दिलाई गई

कार्यक्रम के दौरान नेहरू निषाद द्वारा सभी प्रतिभागियों को ‘नशा मुक्त समाज’ की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने स्वयं, अपने परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में रेडक्रॉस, एनसीसी, स्काउट, स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों को उप संचालक समाज कल्याण डॉ, मनीषा पांडे ने पौधे भेंट किए। आभार प्रदर्शन एसडीएम पियूष तिवारी ने किया।

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में