धमतरी/ रुद्री रोड में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पत्रकार लोकेश साहू एवं 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को रक्तदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान ने DCH अस्पताल महुंचाया, जहां पर इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नवभारत के पत्रकार लोकेश साहू अपना काम निपटाकर घर गंगरेल अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग के आगे विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में लोकेश साहू सहित सामने बाइक में सवार दीपांशु साहू और विशेष घायल हो गए। सूचना पर रुद्री पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को तत्काल मसीही अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज जारी है। पत्रकार की घायल होने की सूचना मिलते ही कई पत्रकार तुरंत अस्पताल पहुंच गए। लोकेश के पैर में फ्रैक्चर है और सर में भी चोट आई है, स्थिति गंभीर बताई जा रही है।