धमतरी/ रिसाली भिलाई में स्थित सेंट थॉमस कालेज में अध्ययनरत रसायन शास्त्र एमएससी के 20 विद्यार्थियों ने प्राध्यापक अरविंद साहू व चन्दा वर्मा के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान धमतरी नगरनिगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ग्राम अर्जुनी धमतरी के पीबीएस आयल मिल पहुंच कर स्टडी और अवलोकन किया कि तरह पानी फिल्टर किया जाता है, आयल कैसे तैयार होता है।
सेंट थॉमस कालेज भिलाई के 20 विद्यार्थी गुरुवार को धमतरी में नगरनिगम द्वारा संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे जहां सब इंजिनियर लोमश देवांगन, पानी जांच कर्ता खान ने नहर पानी प्लांट में कैसे पहुंचता है। फिर मे किस तरह पानी को फिल्टर किया है की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।
विघार्थियों से मिले महापौर*
नगरनिगम महापौर रामू रोहरा विद्यार्थियो के आग्रह पर प्लांट पहुंचे। महापौर रोहरा छात्र-छात्राओ से कहा कि अच्छा लगा आप लोग धमतरी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को देखने के लिए आए। नहर से प्राप्त पानी को शुध्द कर शहर के 40 वार्डों में घरों तक पीने के लिए पहुंचा रहे हैं। बाजू मे और प्लांट तैयार हो रहा है। महापौर ने मुजगहन में बन रहे संयंत्र के बारे कहा कि शहर निकले वाले गंदा व बरसाती पानी साफ कर उघोग के लिये दिया जायेगा। महापौर ने सभी विघार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
* पीबीएस आयल फैक्टी देखकर खुश हुए विधार्थी*
धमतरी के ग्राम अर्जुनी में स्थित पीबीएस आयल मिल पहुंचे सेंट थॉमस कालेज भिलाई के विधार्थी प्रोसेसिंग को देखकर काफी खुश हुए। कालेज के छात्र, छात्राओं को प्रबंधन की ओर से पूरी जानकर दी गई।