धमतरी/ 1 अगस्त 2025:नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पाण्डे ने जानकारी दी कि यह रैली शनिवार 2 अगस्त को सुबह 7:00 बजे जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन रुद्री चौक से प्रारंभ होकर गंगरेल तक निकाली जाएगी।
कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, पार्षद और गणमान्य नागरिकों से रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
इस रैली का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा समाज में “नशा मुक्त वातावरण” निर्माण के लिए जन-संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को “नशा मुक्त भारत की शपथ” भी दिलाई जाएगी।
कलेक्टर ने कहा:
“यह रैली सिर्फ नशा उन्मूलन का संदेश नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। सभी नागरिकों को इसमें भाग लेकर एक मजबूत संदेश देना चाहिए कि हम एक स्वस्थ, स्वच्छ और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस आयोजन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों के इसमें भाग लेने की संभावना है, जिससे यह रैली एक जनआंदोलन का रूप ले सकती है।