धमतरी/ 1 अगस्त 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर अर्जुनी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर प्रभावशाली कार्यवाही की है। इस अभियान में 46 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की गई और दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पहली कार्यवाही – ग्राम दर्री:
थाना अर्जुनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दर्री में एक व्यक्ति माध्यमिक स्कूल के रास्ते पर अवैध शराब बेच रहा है। तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार साहू (32 वर्ष) को धर दबोचा और उसके पास से 16 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत ₹1,280/-) एवं ₹120/- की नकद बिक्री रकम जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
दूसरी कार्यवाही – ग्राम तेलिनसत्ती:
अर्जुनी पुलिस ने एक अन्य कार्यवाही में ग्राम तेलिनसत्ती तालाब के पास धर्मेन्द्र ओगरे (34 वर्ष) को शराब बिक्री की तैयारी करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 30 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत ₹2,400/-) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
जुलाई माह में अर्जुनी पुलिस की अवैध गतिविधियों पर सघन कार्यवाही:
-
जुआ एक्ट: 2 जुलाई को 3 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही, ₹10,800/- नगद जब्त।
-
एनडीपीएस एक्ट: 19 जुलाई को 3 आरोपियों से 7.1 किलो गांजा (कीमत ₹71,000/-) बरामद।
-
आबकारी एक्ट: 4 मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार, कुल 79 पौवा शराब (कीमत ₹6,320/-) और ₹830/- नकद जब्त।
धमतरी पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।