दोषियों पर कार्यवाही करवाने पांच दिन का दिया अल्टीमेट
धमतरी/ नगर निगम में डीजल चोरी का मामला शांत होता दिख नहीं रहा है। 31 जुलाई को भाजपा पार्षदों ने सिटी कोतवाली में नगर निगम की छवि धूमल करने के नाम से थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और FIR की मांग की। वहीं आज शुक्रवार को कांग्रेसी कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली पहुंचे। नगर निगम में डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ एफ., आई. आर की मांग पत्र सिटी कोतवाली के प्रभारी को सौंपा।
कांग्रेसियों का कहना है कि यह जुमलेबाजी की सरकार है। प्रमाणित दस्तावेजों के साथ कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है इसी कड़ी में डीजल चोरों के खिलाफ एफआईआर की मांग पत्र सौपने थाने पहुंची है। लाखो रुपए का घोटाला का पर्दाफाश किया गया है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।
युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गीत राम सिन्हा ने कहा कि हमने प्रामणित दस्तावेजों के साथ निगम के डीजल घोटाला को उजागर किया है और ये हम पर निगम की छवि धूमिल करने का आरोप लगा रहे है। पिछले चार महीना से गैरेज में बंद पड़ी गाड़ी CG 05 AH 5794 लाखो रुपए का डीजल पी रही है। पांच दिनों के अंदर अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क की लड़ाई लड़ाई लड़ेगी।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई को गबन किया जा रहा है। भ्रष्टाचार को उजागर करना जुर्म है तो हम सभी कांग्रेसी को गिरफ्तार कर ले।
सिटी कोतवाली पहुंचे वालो में निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस 1 अध्यक्ष आकाश गोलछा , पार्षद सुमन मेश्राम, पूर्णिमा रजक, उमा भागी ध्रुव, रामेश्वरी कोसरे, युका अध्यक्ष हितेश गंगवीर, पूर्व पार्षद कमलेश सोनकर, राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, सोमेश मेश्राम, अविनाश मोरेठे आशुतोष खरे, रजत सोनकर सूरज पासवान, देवेंद्र देवांगन, फैजान, रिजवान सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
पल्सर निकली शिक्षक की, है अनभिज्ञ
मुख्य रूप से जो सूमो वाहन नगर निगम में संचालित है उसका नंबर CG 05 AH 5794 है। अब कुछ पर्चियों में एक गाड़ी का नंबर और आता है जो CG 05 AL 5794 है। जिसमें H और L का फर्क है। यह गाड़ी पल्सर निकलती है जो नगरी क्षेत्र के बेलरबहरा के कोई शिक्षक की है। जब उनसे बात की गई तो वह पूरी तरह से अनभिज्ञ नजर आए उनका कहना है कि नगर निगम से उनका कोई लेना-देना नहीं है ना ही वह कभी पेट्रोल डीजल डलवाने पहुंचे हैं। बड़ा सवाल कि आखिर पल्सर गाड़ी में डीजल कैसे डाल गया?