धमतरी/ 31 जुलाई एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर थाना नगरी में नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक चक्रधर बाघ ने पदभार ग्रहण करते ही सख्त तेवर दिखाए हैं। 30 जुलाई को आयोजित पहली बैठक में उन्होंने साफ कर दिया कि अब क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना परिसर में हुई इस बैठक में समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षक बाघ ने अवैध शराब, सट्टा, जुआ, गांजा तस्करी जैसी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही गुंडा-बदमाश, निगरानी शुदा बदमाशों और संदिग्ध प्रवासियों पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही गई।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाहरी व्यक्तियों और विशेष रूप से संदिग्ध बांग्लादेशियों की पहचान, सत्यापन और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीट प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और आम नागरिकों से संवाद स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षक बाघ ने सख्त शब्दों में कहा, “कानून व्यवस्था के मामले में कोई ढिलाई नहीं चलेगी, जनता की सुरक्षा और विश्वास हमारी प्राथमिकता है।”
यह बैठक पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन की दिशा में एक सशक्त पहल मानी जा रही है। इससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण बनना तय है।