धमतरी/ क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नरहरा जलप्रपात में एक बड़ा हादसा टल गया। दो युवक पानी के तेज बहाव में बहते हुए नजर आए। जिनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बहते हुए रेलिंग तक पहुंच गया। साथी युवक भी बहाव में बहकर किनारे पहुंचा। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को हाथ पकड़कर बाहर निकाला।
बारिश के दिनों में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अच्छी बारिश से नरहरा में भरपूर पानी भी है। घटना के समय जलप्रपात में पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ था। इसके बावजूद पर्यटक सुरक्षा की अनदेखी करते हुए बेधड़क पानी में उतरते नजर आ रहे हैं। दोनों युवक गहरे पानी में जाने से बाल-बाल बचे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
कुछ दिनों पहले टूटा था झूला
कुछ दिन पहले इसी जलप्रपात में एडवेंचर झूला टूटने से पर्यटक नीचे गिर गए थे। इस घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। लोगों की लापरवाही भी नजर आई।