धमतरी/ नगरी ब्लाक के प्राथमिक शाला सेमरा में पदस्थ प्रधान पाठक मीनाक्षी ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी टीआर जगदल्ले ने आदेश जारी कर दिया है। इसी स्कूल में कुछ दिनों पहले विद्यार्थियों और पालकों ने तालाबंदी की थी।
जारी आदेश के मुताबिक प्रधान पाठक के विरुद्ध दो सदस्यीय प्रारंभिक जांच समिती गठित कर जांच कराया गया था।
जिसमें उसका व्यवहार सहयोगात्मक नहीं पाए जाने, शाला अनुदान से संबंधित राशि का पंजी संधारण अपूर्ण पाए जाने पालकों द्वारा दाखिल, खारिज पंजी की मांग किए जाने पर सही समय में उपलब्ध नहीं कराना के शिकायत पर आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव प्रेषण किया गया था।
आदेश के मुताबिक इस पूरे मामले में शिक्षिका मीनाक्षी ध्रुव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया अब इस पूरे मामले में डीईओ ने प्रधान पाठक मीनाक्षी ध्रुव को निलम्बित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुरूद रहेगा।
गौरतलब है कि शिक्षिका के रवैये से नाराज शाला प्रबंधन समिति, पालकों और ग्रामीणों ने उसे हटाने और दूसरे शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 18 जुलाई स्कूल में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किए थे, जिसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिए थे। अब मामले में मिनाक्षी ध्रुव प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सेमरा को निलंबित कर दिया है।