धमतरी | किसानों की सुविधा और धान संग्रहण व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है। यहां के 21 ग्रामों में धान खरीदी केंद्रों के लिए 200 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण हेतु ₹2.68 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस फैसले को लेकर धमतरी क्षेत्र में खुशी की लहर है और इसे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय व कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम की किसान-हितैषी सोच का परिणाम बताया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के किसान और सोसायटी प्रतिनिधियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गोदाम निर्माण हेतु स्वीकृत गांव
मोंगरागहन, तरसीवा, कुर्री, खरेगा, लिमतर्रा, डाही, लोहारसी, अछोटा, देमार, अकलाडोनागरी, पोट्यादिह, कंडेल, कुरमताराई, डोमा, झुरानवागांव, बरगारी, बोड्रा, कसही, शंकरदाह, संबलपुर, सोरम, कसावाही।
सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से जहां खरीदी केंद्रों की क्षमता और कार्यप्रणाली में सुधार होगा, वहीं ग्रामीण किसानों को भी अपने धान के सुरक्षित भंडारण की सुविधा मिलेगी।
सोसायटी प्रतिनिधियों ने जताया आभार
इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए अविनाश दुबे, अमन राव, मिश्र्री पटेल, पवन गजपाल, विनय जैन, मोनिका देवांगन, हेमंत चंद्राकर सहित समस्त सोसायटी अध्यक्षों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह फैसला किसानों के लिए संजीवनी साबित होगा।