धमतरी, 30 जुलाई। शहर के सुंदरगंज वार्ड अंतर्गत नहरपारा में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। बरसात के चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया है और कई घरों में पानी घुसने की नौबत आ गई है। निकासी व्यवस्था की कमी के चलते स्थानीय निवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी और देवेंद्र देवांगन ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर समस्या को जाना। वाधवानी ने कहा कि नहरपारा की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। “यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। नाली नहीं होने के कारण बारिश का पानी और घरों का गंदा पानी वापस घरों में घुस रहा है,” उन्होंने कहा।
स्थानीय निवासियों दिलीप मंडावी, कमला मंडावी, मांगती बाई, शंकर मंडावी, रामस्वरूप मंडावी, सरिता ध्रुव, यशोदा ध्रुव सहित अन्य ने बताया कि क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी भरने के साथ-साथ सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव भी घरों में घुस रहे हैं। छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता बेहद चिंतित हैं।
वार्डवासियों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों में गहरा आक्रोश है और वे चेतावनी दे रहे हैं कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा।
वॉर्डवासियों ने यह भी सवाल उठाया कि जिन जनप्रतिनिधियों को उन्होंने वोट देकर चुनकर भेजा, वे अब उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।