▪️ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
▪️ विद्यार्थियों को दिए गए जीवन रक्षक सुझाव और जिम्मेदार नागरिक बनने के संदेश
धमतरी/ 26 जुलाई धमतरी पुलिस यातायात विभाग द्वारा “यातायात पाठशाला” अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर तथा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में चलाया गया।
कार्यक्रम का संचालन यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों के पालन, साइबर सुरक्षा के उपायों और नशे से दूर रहने की सीख दी। विद्यार्थियों को यातायात संकेत, सिग्नल, सड़क अनुशासन सहित कई व्यवहारिक बिंदुओं पर सरल भाषा में जागरूक किया गया।
🔹 प्रमुख संदेश:
-
हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग
-
बिना लाइसेंस वाहन न चलाना
-
सड़क दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक मदद और पुलिस/108 को सूचना देना
-
साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय
-
सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग
-
नशे के दुष्प्रभाव और नशा मुक्त जीवन की प्रेरणा
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डी.एम. साहू, शिक्षकगण, यातायात विभाग से प्रआर. उत्तम साहू एवं आरक्षक ताराचंद बंजारे सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
धमतरी पुलिस की यह पहल विद्यार्थियों को सुरक्षित, जिम्मेदार और सजग नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। आगे भी इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम अन्य विद्यालयों में चलाए जाएंगे।