धमतरी/ 22 जुलाई जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की प्राथमिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ, पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासन की आवश्यकता पर बल देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी कार्यालयीन समय का कड़ाई से पालन करें।
उन्होंने चेतावनी दी:
“कार्यालय में तय समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है। यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।“
“प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” बने ऊर्जा क्रांति की पहचान
बैठक में “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना” की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इसे राज्य की ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बताया। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि—
-
निजी हाउसिंग सोसायटियों में जागरूकता शिविर लगाएं
-
राज्य व केंद्र की डबल सब्सिडी के लाभ से आमजन को अवगत कराएं
-
सोलर पैनल की स्थापना को सुलभ एवं प्रोत्साहनकारी बनाएं
उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए।
वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता पर विशेष जोर
कलेक्टर मिश्रा ने शासकीय क्रय एवं कार्यों में वित्तीय नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए।
▪️ GeM पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी खरीदें सुनिश्चित करने की बात कही गई।
▪️ उन्होंने सभी विभागों से कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के नामांकन समयसीमा में भेजे जाएं।
स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग की समीक्षा भी की गई
बैठक में इन विभागों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट ली गई। कलेक्टर ने कहा कि हर योजना का सकारात्मक असर जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए, तभी प्रशासनिक उद्देश्य सफल होंगे।
उपस्थित अधिकारीगण:
▪️ अपर कलेक्टर रीता यादव
▪️ सभी जिला स्तरीय अधिकारी, विभागीय प्रमुख एवं तकनीकी प्रतिनिधि