धमतरी/ 22 जुलाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के अंतर्गत थाना केरेगांव द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कुकरेल में एक विशेष जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से बचाव, नशा मुक्ति, और गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित, जागरूक और आत्मरक्षित नागरिक के रूप में विकसित करना था।
मुख्य विषय और संदेश
▪️ यातायात नियमों में हेलमेट की अनिवार्यता, सड़क पार करते समय सतर्कता, ट्रैफिक संकेतों का पालन, और ओवर स्पीडिंग के खतरे बताए गए।
▪️ नशा मुक्ति पर छात्रों को बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।
▪️ साइबर फ्रॉड से बचने हेतु मोबाइल और सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग, अनजान लिंक से बचाव, और साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई।
▪️ गुड टच-बैड टच के माध्यम से बच्चों को अपने शरीर की सुरक्षा, अनुचित व्यवहार को पहचानना और उचित समय पर परिजनों व पुलिस को सूचना देने की समझ दी गई।
संवादात्मक शैली में जागरूकता
थाना प्रभारी निरीक्षक टूमन लाल डड़सेना ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें सरल भाषा व उदाहरणों के माध्यम से जटिल विषयों को सहज ढंग से समझाया। प्रआर बीरेंद्र साहू एवं आर. राजू भारद्वाज ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में बच्चों ने खुलकर प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यावहारिक उत्तर देकर समाधान किया गया। संवादात्मक शैली में हुआ यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायी रहा।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, थाना स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
धमतरी पुलिस का यह प्रयास युवाओं को सशक्त, जागरूक और सुरक्षित नागरिक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।