धमतरी/ 22 जुलाई जिले में राजस्व कार्यों की गुणवत्ता और गति बढ़ाने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय के सभाकक्ष में पटवारियों की कार्यप्रगति की गहन समीक्षा बैठक ली। बैठक में नक्शा-बटांकन, सीमांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, आधार सीडिंग तथा स्वामित्व योजना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम प्रीती दुर्गम, नभसिंह कोसले, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, आरआई व पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि अब हर दो माह में प्रगति की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाएगी, और जो पटवारी निर्धारित समय में कार्य नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े राजस्व मामलों का पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अच्छा कार्य करने वाले पटवारियों की सराहना
कलेक्टर मिश्रा ने उन पटवारियों की खुले मंच पर प्रशंसा की जिन्होंने अपने क्षेत्र में नक्शा-बटांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, सीमांकन एवं स्वामित्व योजना जैसे कार्य समय पर पूर्ण किए। उन्होंने बाकी पटवारियों से भी ऐसी ही सक्रियता और उत्तरदायित्व की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा:
“पटवारी का कार्य ही जिले की प्रशासनिक छवि को दर्शाता है। आपके प्रयासों से ही जिले की रैंकिंग और जनता का विश्वास बनता है।“
स्वामित्व योजना और डिजिटल सेवाओं पर विशेष जोर
बैठक में राजस्व निरीक्षक दीपचंद भारती ने पटवारियों के कार्यों पर पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरण और गांवों में डिजिटल राजस्व सेवाओं की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचे और हर पात्र ग्रामीण को डिजिटल सेवाओं का लाभ समय पर मिले।