धमतरी पुलिस ने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को दिए सड़क सुरक्षा के व्यवहारिक पाठ
धमतरी/ 19 जुलाई पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आज ग्राम पोटियाडीह स्थित शासकीय हाई स्कूल में एक यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने किया, जिसमें यातायात प्रभारी उप निरीक्षक खेमराज साहू द्वारा स्कूल के 106 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से निम्न बातों से अवगत कराया गया:
-
वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।
-
जरूरी हो तो वाहन रोककर ही बातचीत करें।
-
स्कूल आते-जाते समय एक के पीछे एक चलने की आदत डालें।
-
तेज गति व अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें।
-
दोपहिया वाहन में हेलमेट, चारपहिया में सीट बेल्ट लगाना जरूरी है।
-
रॉन्ग साइड ड्राइविंग, तीन सवारी चलाना, बिना लाइसेंस वाहन चलाना – ये सभी दंडनीय अपराध हैं।
-
दुर्घटना होने पर 108 एंबुलेंस या 100 नंबर पर तत्काल सूचना दें – यही असली मानवता है।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों से आग्रह किया गया कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिजनों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश साहू, शिक्षकगण, यातायात विभाग से आर. राजीव साहू एवं ताराचंद बंजारे सहित लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने धमतरी पुलिस के इस जनजागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता के साथ जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है।