पूर्व मुख्यमंत्री के घर में कार्यवाही मामले में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार व ईडी का फूंका पुतला…

Share

धमतरी/ कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल एवं उनके परिवार पर क़ी गईं कार्यवाही के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय को भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करने के मामले को लेकर विरोध जताया।

दोपहर को कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से केंद्र, राज्य सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा सत्र का अंतिम दिन अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाया जाना था. जिससे ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड करवा दी. ED का छापा केंद्र एवं राज्य सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करता है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। हमारे नेताओं के…

 

 

पूर्व महापौर विजय देवांगन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ईडी को विपक्ष के लिए हथियार की तरह उपयोग करने का काम कर रही है. भाजपा के सरकार ने लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है। प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर ने कहा कि भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। विफलताओं से घिरी भाजपा सरकार दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब इस सरकार से बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है, यही वजह है कि कभी केंद्रीय मंत्रियों के काफिले को रोका जा रहा है, तो कभी उपमुख्यमंत्री की गाड़ियों को, सत्ता पक्ष के सांसदों तक को अब जनता की सामना करने में मुश्किल हो रही है, सरकार डराने की कोशिश कर रही है।

इस दौरान, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन मोहन राय, पूर्व जिला अध्यक्ष जयाप्रदा रामायण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयाप्रदा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयाप्रदा, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन मोहन लालवानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयाप्रदा, पूर्व जिला अध्यक्ष जयाप्रदा रामायण, पूर्व जिला अध्यक्ष जयाप्रदा, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन राम उदित साहू, पूर्व युका जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, गीतराम सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन, पीयूष पांडये, जिला अध्यक्ष टकसाची सोनी, गुड्डा दीवान, राजेंद्र देवांगन, तिलक सोनकर, यश राजपूत, नमन बंजारे, शत्रुधन साहू, साहू साहू, एमएन साहू, इंका साहू, अजय डहरिया, दीपक साहू, कृष्ण साहू, वार्तजलि साहू, गणेश्वरी कामरेड, साहू, तोमेश साहू, शेखर सोहेल, श्रवण साहू, राज देवांगन, पुजारी देशलहरे, समीर जोशी, नवीन गजेन्द्र, दीपेश रात्रे, होमेन्द्र कुमार साहू, कुलेद्र कुमार साहू, मानिक साहू, धरपाल साहू, आकाश साहू दुर्मेद्र रात्रे बाल राम साहू, पंचू राम, सिन्हा सुनील, श्रवण ध्रुव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में