छात्रों को दी गई ट्रैफिक नियम, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और गुड टच-बैड टच की जानकारी
धमतरी/ 19 जुलाई धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना केरेगांव द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला, केरेगांव में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, नशे से दूर रहने और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल और मोबाइल के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने पर भी विशेष रूप से जोर दिया गया।
साइबर सुरक्षा पर चर्चा करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि अंजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, ओटीपी किसी से साझा न करें और ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
नशा मुक्ति विषय पर छात्रों को समझाया गया कि नशा मानसिक, शारीरिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है। विद्यार्थियों से किसी भी लत से दूर रहने और समस्या होने पर माता-पिता, शिक्षक या पुलिस से बात करने की अपील की गई।
गुड टच-बैड टच विषय पर विशेष सत्र में छात्रों को उनके शरीर की सुरक्षा, असहज स्पर्श को पहचानने और ऐसे समय में “ना” कहने की सीख दी गई। बच्चों को समझाया गया कि किसी भी संदेहास्पद परिस्थिति में उन्हें चुप न रहकर किसी विश्वसनीय व्यक्ति से संपर्क करना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी ने सभी छात्रों से नियमों का पालन करने, सतर्क रहने और किसी भी परेशानी में खुलकर बात करने की अपील की।