धमतरी/ 18 जुलाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव का आयोजन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने-अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।
सालानायक पद के लिए चार उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिनमें मोहित राम साहू ने 175 मत प्राप्त कर विजय हासिल की।
रूप सालानायक पद हेतु 6 प्रत्याशियों में डेमन राम निषाद ने 89 मत प्राप्त कर बाज़ी मारी।
सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबले में अंकुर मांडवी (कक्षा दसवीं) ने 146 मत पाकर जीत दर्ज की।
सहसचिव पद पर चार उम्मीदवारों के बीच रौनक (कक्षा नवमीं) ने 134 मत प्राप्त कर विजेता बने।
मतदान प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मतदान प्रभारी राजनीति विज्ञान के व्याख्याता मोहित राम बनपेला ने समस्त शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया समझाई। संस्था प्रमुख दीप्ति ध्रुव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता एम. एल. साहू ने बच्चों को विद्यालय के अनुशासन और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आशीर्वाद दिया।
विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने इस सफल आयोजन को लोकतंत्र की सीख के रूप में सराहा।