iPhone 17 के लॉन्च से पहले Apple के मौजूदा फ्लैगशिप iPhone 16 की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है. अब यह शानदार फोन केवल 70,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है जो कि प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त मौका है. हालांकि यह छूट अभी Apple की ओर से आधिकारिक नहीं है लेकिन iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही कंपनी इसकी कीमत में लगभग 10,000 रुपये की कटौती करने वाली है. ऐसे में अगर आप इंतज़ार नहीं करना चाहते तो Reliance Digital की यह डील आपके लिए ही है.
Reliance Digital फिलहाल iPhone 16 को 74,900 रुपये में बेच रहा है जो कि इसकी असल कीमत से 5,000 रुपये सस्ता है. लेकिन अगर आप ICICI बैंक या SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको सीधे 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इस तरह iPhone 16 की प्रभावी कीमत घटकर सिर्फ 70,900 रुपये रह जाती है.इसके अलावा, अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके और भी अधिक छूट पा सकते हैं. यह ऑफर Reliance Digital की वेबसाइट पर और ऑफलाइन स्टोर्स—दोनों पर लागू है. पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 16 एक पावरफुल और भविष्य-प्रूफ डिवाइस है. इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है जो HDR और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, साथ ही 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. हालांकि इसका रिफ्रेश रेट अभी भी 60Hz पर सीमित है.