धमतरी के 168 शासकीय विद्यालयों में एक साथ पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन…

Share

सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में पालकों की भूमिका को बताया आवश्यक

धमतरी/ 08 अगस्त कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज जिले के 168 शासकीय विद्यालयों में एक साथ पालक-शिक्षक मेगा बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। इस अभूतपूर्व पहल का उद्देश्य पालकों की भागीदारी बढ़ाकर बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक और सामाजिक विकास को सुनिश्चित करना रहा।

उन्होंने कहा कि पालक-शिक्षक बैठकें बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को समझने और उनके संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने का एक प्रभावी माध्यम हैं। श्रीवास्तव ने पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को न केवल पढ़ाई बल्कि खेल, कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करें।

विशेष रूप से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय उनके भविष्य की नींव तैयार करने का है, अतः वे गंभीरता और एकाग्रता से पढ़ाई करें। उन्होंने महापुरुषों की जीवनी पर आधारित पुस्तकें पढ़ने की प्रेरणा दी ताकि छात्रों में संघर्ष और सफलता की भावना विकसित हो सके।

विशेष घोषणाएं और सुझाव:
👉 सीईओ श्रीवास्तव ने विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए पुस्तक दान की घोषणा की।
👉 समाज से भी पुस्तकें दान करने की अपील की।
👉 “न्यौता भोज” जैसे सामूहिक आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
👉 शिक्षकों से सप्ताह में एक दिन स्वच्छता, किचन गार्डन और समूह गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
👉 शासकीय कार्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण कराने का सुझाव भी दिया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पालकों को अपने बच्चों को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग देने की अपील की। बैठक में पालकों और शिक्षकों से विद्यालय के विकास हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए गए।

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में