धमतरी। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 24 जून 2025 को गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन से कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की।
शपथ अधिकारी के रूप में एमजेएफ लायन रजना क्षेत्रपाल ने सभी नवपदाधिकारियों को सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजेएफ लायन डॉ. रिपुदमन सिंह, पीएमजेएफ त्रिलोकचंद बरडिया, लायन शांति लाल शर्मा, अनिक अग्रवाल, मनोज सोनी, अभय थींटे, ज्योति लूनिया, धनंजय किरी, एस.डी. नानकानी, मुरली आनंदी एवं सरिता दोशी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
महापौर श्री रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा:
“सेवा, सहानुभूति और सामाजिक दायित्व की भावना ही किसी संस्था की आत्मा होती है। लायंस क्लब वर्षों से निःस्वार्थ सेवा के भाव से समाज में कार्य कर रहा है। नवपदाधिकारियों से मेरी अपेक्षा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता से करें। नगर निगम धमतरी सदैव ऐसे सेवा संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी नवपदाधिकारियों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए क्लब के सेवा संकल्पों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय और आकर्षक अंदाज़ में किया गया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा किया गया।