धमतरी/ छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के पदाधिकारियों एवं धमतरी परगना के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय में नगर के प्रथम नागरिक महापौर जगदीश रामू रोहरा का सौजन्य भेंट कर सम्मान किया।
प्रतिनिधिमंडल ने महापौर रोहरा को बिलासपुर संभाग प्रभारी नियुक्त होने तथा हाल ही में संपन्न प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में उनके विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार जताते हुए हार्दिक बधाई दी।
पारंपरिक ‘मछली जाल’ से किया स्वागत
धीवर समाज के सदस्यों ने महापौर का पारंपरिक रूप से मछली जाल भेंट कर सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुंह मीठा कराया।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रमुख सदस्य
-
परमेश्वर फूटान (संरक्षक, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा)
-
होरीलाल मत्स्यपाल (उपकोषाध्यक्ष)
-
नर्मदा प्रसाद जगबेडहा (अध्यक्ष, धीवर समाज धमतरी परगना)
-
सोहन फूटान (सचिव)
-
कृष्णा चंपालाल हिरवानी (प्रदेशाध्यक्ष, सहकारिता प्रकोष्ठ)
-
गोविंदा कोषरिया, दुर्गेश रिगरी, निर्मल फूटान, करण हिरवानी, नरेश हिरवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
महापौर ने व्यक्त किया आभार
महापौर जगदीश रामू रोहरा ने कहा—
“धीवर समाज ने हमेशा मेहनत, सामाजिक सद्भाव और प्रगति का उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज के उत्थान, युवा विकास और सामुदायिक गतिविधियों में नगर निगम आगे भी सहयोग करता रहेगा।”
